COVID-19 की चपेट में आए पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय, ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय काफी समय से बीमार चल रहे हैं. बंगाल के कई मंत्री पिछले छह महीने में वायरस की चपेट में आए हैं और संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय (Sovandeb Chattopadhyay) के बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह अपने घर पर ही पृथक-वास में रह रहे हैं. शोभनदेव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा,"मेरी कोरोना टेस्ट जिसके बाद मैं आइसोलेशन में हूं. लोग जो हाल के दिनों में मेरेसंपर्क में रहे हैं. उनसे मेरी गुजारिश है कि प्रोटोकॉल फॉलो करें और लक्षण हो तो टेस्ट कराएं
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय काफी समय से बीमार चल रहे हैं. बंगाल के कई मंत्री पिछले छह महीने में वायरस की चपेट में आए हैं और संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 की चपेट में आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बता दें की यह पहली बार नहीं हैं की कोरोना के चपेट में राजनीतिक पार्टी के सदस्य आए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम शामिल हैं.