WB Assembly Elections 2021: आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए मतदान शुरू, 283 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला
मतदाता | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इन 35 सीटों में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीट शामिल हैं. राज्य में आठवें और अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. अंतिम चरण में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की उम्मीदें मुस्लिम मतदाताओं पर टिकी हुई है.

अंतिम चरण में मुस्लिम वोटर काफी अहम माने जा रहे हैं. ममता बनर्जी लगातार इस कोशिश में रहीं कि मालदा और मुर्शिदाबाद के मुस्लिम मतदाता उनका साथ दें. माना जा रहा है आठवें चरण में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच काटें का मुकाबला होगा. आंठवे चरण में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. यहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है.

इस चरण में कुल 84,77,728 मतदाता हैं. इनमें 43,55,835 पुरूष, 41,21,735 महिलाएं और तृतीय लिंग के 158 मतदाता हैं. कुल 11,860 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी और बीजेपी ने 11-11 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा चार सीटों पर, कांग्रेस तीन सीटों पर, एआईएफबी दो सीटों पर तथा आरएसपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. मुकाबले में चार निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरे हैं. इस चुनाव में ममता की बंगाल में वापसी की उम्मीदें टिकी हुई हैं तो बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए दम भर रही है. इस चुनाव में कांग्रेस के लिए अपने वजूद को बचाए रखने का सवाल है.

कोरोना वायरस के 17,207 नए केस

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के 17,207 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 7,93,552 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 77 और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतकों का आंकड़ा 11,159 हो गया है. बुलेटिन के मुताबिक, कोलकाता में 3821 नए मामले आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3778 मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,812 हो गई है.