Mamata Banerjee Nandigram Incident: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डॉयरेक्टर और जिले के एसपी निलंबित,  DM को हटाया गया
चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी को घायल के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी का जहां चुनाव आयोग से मांग है कि ममता बनर्जी कोलकाता के जिस एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल में भर्ती हुई थी. उस अस्पताल द्वारा उनके इलाज से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. ताकि लोगों को घटना के बारे में सच्चाई मालूम पड़ सके. वहीं नंदीग्राम की घटना को लेकर चुनाव आयोग ने अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ममता बनर्जी के ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर और ईस्ट मिदनापुर के पुलिस अधिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं जिला अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है.

चुनाव आयोग ने जिला अधिकारी विभु गोयल का तत्काल प्रभाव से तबादला कर गैर चुनावी पद पर तैनात करने का निर्देश दिया गया. गोयल की जगह आईएएस अधिकारी स्मिता पांडे को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त चाक चौबंद रखने में नाकाम माने गए ईस्ट मिदनापुर के पुलिस एसपी प्रवीण प्रकाश को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. प्रवीण की जगह 2009 बैच के आईपीएस सुनील यादव को जिम्मेदारी दी गई हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, ममता बनर्जी के इलाज से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को ये आगाह किया है कि सीएम ममता बनाजी के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच निर्णायक हो. साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई हो. वहीं  चुनाव आयोग ने पंजाब के पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस अनिल कुमार शर्मा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.