यूपी सरकार में मंत्री आनंद शुक्ला का विवादित बयान, ममता बनर्जी को बताया इस्लामिक आतंकी

यूपी सरकार में मंत्री आनंद शुक्ला का विवादित बयान, ममता बनर्जी को बताया इस्लामिक आतंकी

मंत्री आनंद शुक्ला व ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (WB Assembly Elections) की तारीखों के ऐलान से पहले अब तक केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निशाने पर ममता बनर्जी होती थी. वहीं अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आनन्द शुक्ला ( Anand Shukla) ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने अपने बयान में ममता बनर्जी को इस्लामिक आतंकवादी (Islamic Terrrorist) कहा हैं.

इसके साथ ही मंत्री शुक्ला ने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो देश के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं. अपने बयान में शुक्ला ने कहा ”ममता बनर्जी देश के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं.  उनका भारतीयता में कोई विश्वास नहीं है. वह इस्लामी आतंकवादी हैं और उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने और मंदिरों को तोड़ने का काम किया है. वह बांग्लादेश के इशारे पर चल रही हैं. यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था

शुक्ला ने  ममता बनर्जी  ने बारे में कहा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा. उनकी पार्टी राज्य में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और चुनाव बाद उन्हें बांग्लादेश में शरण लेनी पड़ेगी.

बता दें कि आनंद शुक्ला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.  उन्होंने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉ. निर्भय सिंह पटेल को चुनाव में शिकस्त देकर  चुनाव जीतने में सफल रहें.

 

Share Now

\