ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे, शरद पवार और बालासाहेब थोरात को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात 
ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार (Photo Credits-PTI)

कोलकाता. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की है. शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली है. इस शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने वाले ठाकरे परिवार के पहले शख्स बन गए हैं. वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर साथ आने के लिये गुरूवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को बधाई दी.

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बधाई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को बधाई. आपके मेहनती नेतृत्व और दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत, हम राज्य को एक समर्थक, स्थिर सरकार के लिए तत्पर हैं जो सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार: उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह में कमलनाथ, स्टालिन, राज ठाकरे हुए शामिल

ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे, शरद पवार और बालासाहेब थोरात को दी बधाई

ज्ञात हो कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बाद एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है. इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोरात को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से 2-2 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.