पश्चिम बंगाल: बीजेपी में शामिल हुई बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष, नागरिकता पर पूछे गए सवाल का नहीं दिया जवाब

हालांकि जब अंजू घोष से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

BJP में शामिल हुईं बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष (Photo Credits-ANI Twitter)

कोलकाता. लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC)  सुप्रीमो ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच घमासान लगातार जारी है. दोनों पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ का भी खेल चल रहा है. इसी कड़ी में अब बांग्लादेश की अभिनेत्री अंजू घोष (Bangladeshi Actress Anju Ghosh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है. अंजू (Anju Ghosh) ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की मौजूदगी में कोलकाता में बीजेपी का दामन थामा.

हालांकि जब अंजू घोष (Anju Ghosh) से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष (Anju Ghosh) को पुष्पगुच्छ देकर भी सम्मानित किया.  इस दौरान अंजू घोष (Anju Ghosh) अपने हाथ में भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामे दिखीं.

ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में पार्टी बंगाल में लगातार अपना विस्तार कर रही है. पिछले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, पार्षद समेत पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हो चुके हैं.

Share Now

\