West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल के 30 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को 191 उम्मीदवारों के साथ पहले चरण के मतदान में दोपहर दो बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. उधर, राज्य की सत्ताधारी दल टीएमसी ने मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप लगाया हैं. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वोटिंग के आंकड़ों में बदलाव करना विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है. असम चुनाव: शुरुआती चार घंटे में 25.88 प्रतिशत मतदान
तृणमूल ने बीजेपी पर नंदीग्राम में मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. इस पर पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. मीडिया रिपोटरें में चुनाव शुरू होने के कुछ घंटे पहले पुरूलिया के बंडवान में एक चुनावी वाहन में आग लग जाने की सूचना मिली है. यहां के तुलसीदी गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है, जहां आग लगने की यह घटना हुई है. सुरक्षाबलों द्वारा इस स्थान की कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां कभी नक्सलियों के ठिकाने हुआ करते थे.
तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन और काकोली घोष दस्तीदार इस मुद्दे पर बात करने के लिए कोलकाता में स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय का दौरा किया था. दस्तीदार ने कहा, "नंदीग्राम, भगवानपुर और हरिपुर में क्रिमिनल रिकॉर्डस रखने वाले कई लोग रह रहे हैं. ये यहां के मतदाता भी नहीं है. यहां के लोग डरे हुए हैं. इन्हें धमकाया जाता है. चुनाव आयोग को मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."
TMC's Derek O'Brien writes to EC
"Voter turnout for ACs Kanthi Dakshin (216)&Kanthi Uttar (213) at 9:13am was 18.47%&18.95% respectively, 4 mins later at 9:17am voter turnout reduced to 10.60%&9:40%. Such discrepancy raises question on genuineness of data issued by EC,"he states
— ANI (@ANI) March 27, 2021
चुनाव आयोग के मुताबिक आज जिन सीटों पर मतदान हो रहे है वहां 73 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से जंगल महल के वे इलाके शामिल हैं, जिन्हें संवेदनशील माना जाता है. यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है.
खड़गपुर के दो मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी होने की सूचना मिली है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, बूथ संख्या 98, 99 में ईवीएम ने तकनीकी खराबी के कारण अस्थायी रूप से काम करना बंद करना पड़ा. लोगों का कहना है कि मतदान के लिए उन्हें दो घंटे से अधिक समय के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
45.24% and 54.90% voter turnout recorded till 2 pm, in the first phase of polling in Assam and West Bengal Assembly elections, respectively: Election Commission of India.
— ANI (@ANI) March 27, 2021
पुरुलिया में बीजेपी द्वारा पूर्व मंत्री और तृणमूल के उम्मीदवारों पर कथित रूप से मतदाताओं के बीच नकदी वितरित करने के आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी ने आयोग से इसकी शिकायत की है.
बीजेपी कार्यकतार्ओं ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव होने वाले क्षेत्रों में तृणमूल कार्यकर्ता राज्य पुलिस के कुछ कर्मियों के साथ मिलकर आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
अभी हो जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल सबसे बड़ी विधानसभा है, यहां 294 सीटें हैं और सबसे ज्यादा आठ चरणों में मतदान होने हैं. पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटें - पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी, कांथी दक्षिण, रामनगर और एगरा में होने जा रहे चुनाव पर सभी की पैनी नजर है क्योंकि यहां तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सदस्य सुवेंदु अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है, जिन्होंने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कराया है.