कोलकाता: चुनावी दंगल के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लगातार हिंसा की खबर आ रही है. गुरुवार को नंदीग्राम (Nandigram) में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की है. खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर (Uday Shankar) है. बता दें कि नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता उदय शंकर ने खुदकुशी कर ली है. West Bengal Elections 2021: नंदीग्राम में किसका होगा ‘खेला’? जानिए दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी हर एक बात.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण सीट नंदीग्राम की है. नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच महामुकाबला है.
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. TMC ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया, कुछ जगह मारपीट भी की गई. टीएमसी ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत भी की.
वहीं केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट की पिटाई की. इसके अलावा बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई. नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष (Bharti Ghosh) ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. मतदाताओं को धमकाया जा रहा है.