![तेलंगाना: TRS ने ठुकराया BJP का प्रस्ताव, कहा- हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं, अपने दम पर बनाएंगे सरकार तेलंगाना: TRS ने ठुकराया BJP का प्रस्ताव, कहा- हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं, अपने दम पर बनाएंगे सरकार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/pti9-7-2018-000193b_b96462d2-c98a-11e8-978e-6307977af0b0-380x214.jpg)
तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) के एग्जिट पोल (Exit Polls) आने के बाद राज्य में राजनीति के नए रंग दिख रहें हैं. एक ओर बीजेपी (BJP) ने जहां टीआरएस (TRS) की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, वहीं टीआरएस इस प्रस्ताव पर बीजेपी को विपरीत तेवर दिखा रही है. टीआरएस ने बीजेपी के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. टीआरएस प्रवक्ता भानु प्रसाद (Bhanu Prasad) ने कहा कि हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर सरकार बना लेंगे. हमें भरोसा है कि हम काफी सीट जीतेंगे. बता दें कि तेलंगाना में बीजेपी ने टीआरएस को ऑफर दिया थे कि अगर वे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ जाने का फैसला छोड़ दें, तो बीजेपी उनसे हाथ मिलाने को तैयार है.
बीजेपी का कहना है कि नतीजों के बाद तेलंगाना में अगर त्रिशंकु की स्थिति बनी तो वे केसीआर का साथ देने के लिए तैयार है. हालांकि बीजेपी ने इसके लिए एक शर्त रखी है. बीजेपी का कहना है कि तेलंगाना में बीजेपी टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है, लेकिन केवल इस शर्त पर की पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से दूरी बना लें. यह भी पढ़ें- तेलंगाना: विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले BJP ने KCR के सामने रखा प्रस्ताव, कहा- ओवैसी को छोड़ें, हम साथ देने को तैयार
We don’t need any alliance, we will form the Government on our own. We are confident that we will win enough seats: Bhanu Prasad,TRS Spokesperson #TelanganaElections2018 https://t.co/jYL2jdQTwO
— ANI (@ANI) December 9, 2018
गौरतलब है कि तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण (k. Laxman) ने कहा थे कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी. बीजेपी प्रमुख ने यह भी साफ किया कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस (Congress) और एआईएमआईएम हो. बीजेपी के इस प्रस्ताव पर पार्टी प्रमुख ने केसीआर को अपना रुख साफ करने को कहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि अगर टीआरएस, एआईएमआईएम का साथ देती है तो बीजेपी उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे.