अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम नए नागरिकता कानून के खिलाफ हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ है, जो अब कानून बन गया है. उन्होंने कहा कि वे इसका विरोध करते हैं. आईएएनएस से बातचीत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि पार्टी नए कानून का विरोध जारी रखेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ है, जो अब कानून बन गया है. उन्होंने कहा कि वे इसका विरोध करते हैं. आईएएनएस से बातचीत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि पार्टी नए कानून का विरोध जारी रखेगी.
केजरीवाल ने आईएएनएस से कहा, "हम कैब के खिलाफ हैं. हम इसका विरोध करते हैं. हमने इसका संसद में भी विरोध किया है." कैब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करता है.
विपक्षी पार्टियों ने इसकी प्रकृति पर आपत्ति जताई और इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताया, जिसे सरकार ने यह कहते हुए खारिज किया कि यह देश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को प्रभावित नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले में जारी समन पर रोक
विधेयक के लोकसभा में सोमवार देर पारित किए जाने के बाद राज्यसभा ने भी इसे बुधवार को पारित कर दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को अपनी मंजूरी दे दी. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी विधेयक पर संसद में चर्चा के दौरान इसे संविधान के खिलाफ बताया.