पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण से शुरू किया काशी का रोड शो, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने किया मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में अपने रोड शो की शुरूआत करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल अर्पण किए. बता दें कि प्रधानमंत्री ने BHU के बाहर स्थित मदन मोहन मालवीय (Pt Madan Mohan Malaviya) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने जनता का अभिवादन भी किया और फिर गाड़ी में बैठ कर रोड शो की शुरूआत की. वाराणसी रोड शो (Varanasi Roadshow) से पहले प्रधानमंत्री (PM Modi) ने बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा में जबरदस्त रैली की.

उल्लेखनीय है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री (PM Modi) जब वाराणसी पहुंचे थे तब उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे यहां बुलाया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के रोड शो में भगवामय हुई काशी, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

मोदी (PM Modi) के रोड शो में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वाराणसी (Varanasi) की सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. पीएम मोदी (PM Modi) 26 अप्रैल को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. देखिए वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  के रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), प्रदेश भाजपा (BJP) प्रमुख महेंद्र नाथ पाण्डेय, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के साथ कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.