Waqf Board Amendment Bill: लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी (Watch Video)

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने इस बिल की मंशा पर सवाल उठाए और इसे संविधान विरोधी बताया. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम हिंदू हैं, लेकिन हम दूसरे धर्मों की आस्था का भी सम्मान करते हैं.

Photo- ANI

Waqf Board Amendment Bill: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. इस दौरान विपक्ष ने इस बिल की मंशा पर सवाल उठाए और इसे संविधान विरोधी बताया. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम हिंदू हैं, लेकिन हम दूसरे धर्मों की आस्था का भी सम्मान करते हैं. यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है. इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे. यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. इसके बाद आप ईसाइयों, फिर जैनियों के पास जाएंगे. भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि यह विधेयक महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों के लिए खास है. आप यह नहीं समझते कि पिछली बार भारत की जनता ने आपको साफ तौर पर सबक सिखाया था.

ये भी पढें: Waqf Act: वक्फ अधिनियम संशोधन तो बहाना है, जमीन बेचना निशाना है, अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल

कांग्रेस ने बिल को बताया संविधान विरोधी

यह बिल अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है: DMK

डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है, जो अल्पसंख्यकों को अपने संस्थानों का प्रशासन करने से संबंधित है. यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को लक्षित करता है.

वक्फ बिल को जेडीयू का समर्थन

हालांकि, जेडीयू ने वक्फ बिल को अपना समर्थन दिया. लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बोलते हुए जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि यह मुसलमानों के खिलाफ कैसे है? यह कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा है. विपक्ष इसकी तुलना मंदिरों से कर रहा है, वे मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल को बताना चाहिए कि हजारों सिख कैसे मारे गए. किस टैक्सी ड्राइवर ने इंदिरा गांधी को मारा? अब वे अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं.

Share Now

\