Peru Rail Video: पेरू रेल का वीडियो वंदे भारत ट्रेन का बताकर वायरल? कांग्रेस ने गलत क्लिप शेयर करने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कसा तंज

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से वंदे भारत एक्सप्रेस का गलत वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस पार्टी ने उन पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि ऐसी गलतियां देश की सुरक्षा और रेलवे संचालन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.

Congress Criticises Railway Minister Ashwini Vaishnaw for Sharing Video of Peru Train as Vande Bharat (Photo Credits: X/@VarshaEGaikwad)

Peru Rail Video: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से वंदे भारत एक्सप्रेस का गलत वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस पार्टी ने उन पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि ऐसी गलतियां देश की सुरक्षा और रेलवे संचालन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. दरअसल, रेल मंत्री ने 'एक्स' पर वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों की त्रिवेणी का वीडियो शेयर किया था. इसमें दक्षिण अमेरिका की एक ट्रेन को गलती से भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस समझ लिया गया था. हालांकि, विवाद के बाद रेल मंत्री ने गलती का अहसास करते हुए सही वीडियो फिर से शेयर किया.

वहीं, रेल मंत्री की आलोचना करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने 'एक्स' पर लिखा, ''पैरों पर कुल्हाड़ी की जगह आज रील मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेरू पर कुल्हाड़ी मार दी. अति उत्साह में आज की रील में भारतीय रेल की जगह South America के Peru की ट्रेन दिखा दी. कहने को रेल मंत्री हैं, लेकिन 100 दिनों में 50 रेल हादसों को छोटी घटना कहते हैं. रेल रील दोनों में फेल!''

ये भी पढें: VIDEO: रेलवे सुरक्षा में क्रांति! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘कवच 4.0’ का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

गलत क्लिप शेयर करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कांग्रेस का तंज 

कांग्रेस ने वैष्णव को बताया 'रील मिनिस्टर' 

रेलवे को ठीक से संभाल नहीं सकते वैष्णव 

उत्तर मध्य मुंबई की सांसद और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रो. वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने भी वीडियो को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा. उन्होंने 'X' पर लिखा कि प्रिय रील मंत्री, इस वीडियो में 00:17 मिनट पर पेरू रेल के शॉट्स हैं, जिन्हें वंदे भारत ट्रेन के रूप में दिखाया जा रहा है. यह सिर्फ़ एक उदाहरण है कि आप कैसे असंबंधित फुटेज को अपनी उपलब्धियों के रूप में पेश करते हैं. सेवाएं बेहतर हों या न हों, आदर्श वाक्य यही है कि रील अच्छी दिखनी चाहिए, है न?

उन्होंने आगे कहा, "चूंकि रील मंत्री ने अपना ट्वीट हटा दिया है, इसलिए यहाँ उनके द्वारा पहले पोस्ट किए गए वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. इससे पता चलता है कि उनका विभाग विदेशी रेलवे की उपलब्धियों का श्रेय ले रहा है. यह स्पष्ट है कि वे रेलवे को ठीक से संभाल नहीं सकते, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे रील उत्पादन को भी ठीक से नहीं संभाल सकते!"

Share Now

\