VIDEO: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में किए दर्शन, शनि मंदिर और नवग्रह टेंपल में भी की पूजा
अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान जी के समक्ष माथा टेका और पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद, केजरीवाल शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी गए.
दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आज वे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमान जी के समक्ष माथा टेका और पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद, अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी गए.
आपको बता दें कि केजरीवाल 50 दिन बाद कल यानी शुक्रवार को जेल से बाहर आए थे. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैं पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों (देश के) को साथ आना होगा. हमें इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. मुझे आप सबके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आ जाऊंगा… सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को नमन करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आप सबके बीच हूं.'
शाम को करेंगे रोड शो
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि केजरीवाल जी का जेल से रिहा होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. कुछ बड़ा होने वाला है, हनुमान जी उनसे कोई बड़ा काम करवाएंगे. उन्होंने बताया कि केजरीवाल दोपहर 1 बजे AAP कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा आज शाम 4 बजे लोकसभा चुनाव में पहली बार रोड शो होगा.
केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार साहिराम पहलवान के पक्ष में महरौली में रोड शो करेंगे, जिसमें AAP के सभी बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे.