खुशखबरी: 125 रुपये का सिक्का होगा जारी, इस दिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे जारी

पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 को कोलकाता (बंगाल) में हुआ था. इनकी मृत्यु 28 जून, 1972 को हुई थी. ये भारतीय नागरिक थे. इन्हें बेलडॉन मेमाेरियल प्राइज 1944 में तथा पद्मविभूषण से वर्ष 1968 में सम्मानित किया गया था.

125 रुपये का सिक्का होगा जारी, उपराष्ट्रपति नायडू करेंगे जारी (File Photo)

नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को पड़ रहे पी सी महालनोबिस की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे. महालनोबिस जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह जानकारी देते हुए सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास है.

बता दें कि पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 को कोलकाता (बंगाल) में हुआ था. इनकी मृत्यु 28 जून, 1972 को हुई थी. ये भारतीय नागरिक थे. इन्हें बेलडॉन मेमाेरियल प्राइज 1944 में तथा पद्मविभूषण से वर्ष 1968 में सम्मानित किया गया था.

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए 29 जनवरी को कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया है. महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर वर्ष 29 जनवरी को सांख्यिकी दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी.

वही इसका उद्देश्य लोगों को सामाजिक - आर्थिक योजनाओं और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूक करना है तथा महालनोबिस के योगदान के बारे में बताना है. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी.

Share Now

\