उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सुशासन का संकल्प लेने की अपील के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाने वाली उनकी जयंती के मौके पर देशवासियों से पारदर्शी सक्षम प्रशासन का संकल्प लेने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाती है.

एम वेंकैया नायडू (Photo Credits: Twitter)

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाने वाली उनकी जयंती के मौके पर देशवासियों से पारदर्शी सक्षम प्रशासन का संकल्प लेने की अपील की है. नायडू ने ट्वीट किया, "आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में लोकोपकारी, पारदर्शी, सक्षम प्रशासन के प्रति नव प्रतिबद्धता और संकल्प लें."

उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा, "जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए जनभागीदारी जरूरी है. सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को जन अभियान बनाएं."

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, पंडित मदन मोहन मालवीय को भी किया नमन

इससे पहले उपराष्ट्रपति ने वाजपेयी द्वारा रचित एक कविता का अंश उद्धृत करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, "आज श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी ही पंक्तियों से हमारे समय के अजातशत्रु को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- "मौत की उम्र क्या? दो पल भी नहीं, जिंदगी सिलसिला, आजकल की नहीं, मैं जी भर जिया, मैं मन से क्यों मरूं, लौट कर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं" शत शत नमन” उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाती है.

Share Now

\