Varanasi Lok Sabha Election 2024 Result LIVE: PM मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2014 और 2019 में इस सीट से निर्वाचित हुए थे. और इनको टक्कर दे रहें है अजय राय (Ajay Rai). इन्होंने ने भी वाराणसी से 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में काँग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे पर उन्हे हार का सामना करना पड़ा. 1952 में पहला चुनाव हुआ था. 1952 से लेके 1962 तक काँग्रेस ने लगतार 3 बार इस सीट पे अपनी सत्ता जमाए रखी. 1967 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में आई. 1971 में काँग्रेस ने दुबारा वापसी की. 1977 में जनता पार्टी. 1980 और 1984 में काँग्रेस . 1989 में जनता दल. 1991 से लेके 1999 तक बीजेपी ने सरकार बनाई. 2004 में काँग्रेस ने वापसी की. 2009 से लेके 2019 तक बीजेपी की सरकार रहीं यहाँ पर.
2019 का जनादेश
बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 6,74,664 वोट मिले. सपा की शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले. काँग्रेस के अजय राय को 1,52,548 वोट मिले.
2014 का जनादेश
बीजेपी के नरेंद्र मोदी को 5,81,022 वोट मिले. एएपी के अरविन्द केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले. काँग्रेस के अजय राय को 75,614 वोट मिले.
2024 में सातवें चरण का चुनाव 1 जून समाप्त हो चुका है, इसका रिजल्ट 4 जून को आने की संभावना है. मोदी सरकार का दावा है की तीसरी बार भी जीत उनकी होगी क्या विपक्ष उन्हे रोकने में कामयाब हो पाएगी या इस बार 400 पार ???