उत्तराखंड में आफत की बारिश: पिथौरागढ़ में छोटी नदी को पार कर रहे कांग्रेस विधायक हरीश धामी पानी की धार के साथ बहे, कार्यकर्ताओं ने बचाया; देखें वीडियो
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से आफत की बारिश हो रही है. जिससे सूबे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से देहरादून, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग सहित पौड़ी जिलों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून. उत्तराखंड ((Uttrakhand) में पिछले कई दिनों से आफत की बारिश हो रही है. जिससे सूबे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों से भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से देहरादून, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग सहित पौड़ी जिलों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बरसात के चलते नदी, नालों में पानी भरा हुआ है. इन सबके बीच पिथौरागढ़ में कांग्रेस विधायक हरीश धामी की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब वे एक छोटी नदी को पार कर रहे थे.
बता दें कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी भारी बारिश के चलते प्रभावित गांवों लुम्टी और मोरीका पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और फिर एक छोटी नदी को पार करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. दरअसल पानी का बहाव तेज होने के कारण वो खुद को संभाल नहीं पाए और उनका संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद वे पानी में पहने लगे. हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया. इस हादसे में उन्हें मामूली रूप से चोट आई है. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेंद्र सिंह धामी मनरेगा में काम करने को मजबूर, सरकार से लगाई ये गुहार
कांग्रेस विधायक हरीश धामी पानी की धार के साथ बहे, देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वहीं सूबे में हुई बारिश के चलते गुरूवार को खबर आई कि निजमूला घाटी के 1 दर्जन से अधिक गांवों का सड़क बाधित हुआ है. भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य में सेना की एक टीम को तैनात किया गया है. जिससे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आम लोगों की दिक्कतों का निपटारा किया जा सके.