Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, इन दिग्गज नेताओं की भी हुई ताजपोशी, यहां पढ़ें नए कैबिनेट की पूरी लिस्ट
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी हो चुकी है. उन्होंने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज राजभवन में शपथ ग्रहण किया. नए सीएम के शपथ के साथ ही वह राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी बन चूके हैं. धामी ने 45 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है.
देहरादून, 4 जुलाई: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की ताजपोशी हो चुकी है. उन्होंने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज राजभवन में शपथ ग्रहण किया. नए सीएम के शपथ के साथ ही वह राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी बन चूके हैं. धामी ने 45 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है. उनके अलावा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) के सम्मुख कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद का नाम प्रमुख है.
बता दें कि नए सीएम धामी के नाम का ऐलान बीते शनिवार को राज्य की राजधानी देहरादून में हुई बीजेपी (BJP) के विधायक दलों की बैठक में किया गया था. धामी को राज्य का सीएम नामित किए जानें के बाद कई बीजेपी नेताओं में नाराजगी की भी बात सामने आई है. सूत्रों की माने तो आज सुबह से ही इस मामले पर बंद कमरे में बैठकें की जा रही थीं. चर्चा थी कि पार्टी का एक खेमा धामी को नया सीएम बनाए जाने से नाराज है.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्मारक में प्रार्थना की, देखें तस्वीर
इससे पहले बीते शुक्रवार को राज्य के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. रावत गढ़वाल से लोकसभा सदस्य थे और नियमों के अनुसार, मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के छह महीने के भीतर एक निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेने की आवश्यकता होती है.
रावत को अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होना था, जो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधान के कारण नहीं हो सका, जिसमें कहा गया है कि यदि सदन के संबंध में बचा कार्यकाल होता है तो खाली सीट के लिए उपचुनाव नहीं हो सकते. तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की जगह उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ ली थी.