Uttarakhand: AAP ने कर्नल अजय कोठियाल को बनाया सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने कहा- सूबे को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे

आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे."

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) अगले साल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसकी घोषणा की है. देहरादून में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे." Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम होंगे लागू.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अजय कोठियाल वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की. जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया. उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की जरूरत है.''

अजय कोठियाल बनें AAP के सीएम उम्मीदवार

दिल्ली सीएम ने कहा जब उत्तराखंड के नेता देवभूमि को लूट रहे थे तब अजय कोठियाल बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे थे. उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की जरूरत है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना तन-मन-धन से जनता की सेवा करें.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी.

Share Now

\