AAP का सैलरी के लिए प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड सरकार पर निशाना, सीएम रावत से पूछा- क्या हमारे लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन करना जुर्म है?
आम आदमी पार्टी अब हर राज्यों के स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकारों को निशाना बना रही है. आप के निशाने पर खासकर बीजेपी शासित प्रदेश हैं. यूपी के बाद अब आप ने उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने सैलरी के लिए विरोध कर रहे शिक्षकों के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है. साथ ही सीएम रावत से पूछा- क्या हमारे लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन करना जुर्म है?
नई दिल्ली, 22 जनवरी 2021. आम आदमी पार्टी (AAP) अब हर राज्यों के स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकारों को निशाना बना रही है. आप के निशाने पर खासकर बीजेपी शासित प्रदेश हैं. यूपी के बाद अब आप ने उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने सैलरी के लिए विरोध कर रहे शिक्षकों के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है. साथ ही सीएम रावत से पूछा- क्या हमारे लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन करना जुर्म है?
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने सैलरी के लिए विरोध कर रहे शिक्षकों की सुनने की जगह, उन्ही की सैलरी काटने का फरमान जारी कर दिया. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा कि क्या हमारे लोकतांत्रिक देश में प्रदर्शन करना जुर्म है? यह भी पढ़ें-AAP का बढ़ रहा है क्रेज, अलग-अलग क्षेत्र के करीब एक दर्जन हस्तियां पार्टी में हुई शामिल
आप का ट्वीट-
वहीं आम आदमी का क्रेज उत्तराखंड में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पार्टियों की नीतियों से प्रभावित होकर कई लोग आप से जुड़ रहे हैं. यही कारण है कि आप ने भी यहाँ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इससे पहले आप लगातार यूपी की योगी सरकार पर कई मसलों को लेकर निशाना साधती आ रही है.