लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) के उभ्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए नरसंहार में पिछले महीने मारे गए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोनभद्र जा रही है. वह वहा का दौरा 13 अगस्त को करने वाली है. अपने दौरे के दौरान वे पीड़ित परिवार से मिलने वाली है. नरसंहार के बाद भी प्रियंका गांधी में मारे गए पीड़ितों से मिलने के लिए सोनभद्र निकली हुई थी. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देंते हुए उन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद वे पीड़ित परिवार से उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिस गेस्ट हॉउस में रखा गया था वहा पर मुलाकात किया.
प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे के बाद योगी सरकार दबाव में आ गई थी. जिसके बाद सीएम योगी खुद उभ्भा गांव का दौरा किया और मदद के रूप में मरने वाले परिवार के हर पीड़ित को 18.5 लाख रुपये और घायलों को ढाई लाख रूपये का ऐलान किया. उस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलवाया था कि जांच में किसी भी तरफ की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. जो मामले में पीड़ित परिवार का दुःख जाने के लिए प्रियंका गांधी दूसरी बार सोनभद्र 13 अगस्त को जा रही हैं. यह भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार मामले में नया मोड़, विधायक ने पहले ही पत्र लिखकर योगी सरकार को किया था अलर्ट
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra to visit Ubha village of Sonbhadra on 13 August. (File pic) pic.twitter.com/pJv1zoo5jY
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2019
बता दें कि सोनभद्र के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई. जिसके बाद हथियार बंद ग्राम प्रधान के लोग घटना पर मौजूद लोगों ने गांव वालों पर गोली चलाना शुरू कर दिया. जिस घटना में दस लोगों की मौत हुई थी और करीब दर्जन भर लोग घायल हुए थे. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति मानो गरमा गई थी. हर कोई उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगा था.