उत्तर प्रदेश: CAA के खिलाफ कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन, अब तक 9 लोगों की हुई मौत, शिक्षण संस्थान बंद
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. सीएए को लेकर कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने शनिवार को सभी स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है.
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. सीएए को लेकर कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने शनिवार को सभी स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है. स्थिति सामान्य रहने पर 23 दिसंबर को शिक्षण संस्थान खुलेंगे.
अपर गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में हुई आगजनी और हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न जिलों में हुई हिंसा के बाद 667 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा के दौरान कुल 38 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं.
यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून पर 30 दिसंबर को BJP की बैठक, पार्टी के सभी महासचिव होंगे उपस्थित
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए शनिवार को स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और स्थिति सामान्य रहने पर 23 दिसंबर को ये फिर से खोले जाएंगे. ज्ञात हो कि नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में लखनऊ और संभल के बाद शुक्रवार को प्रदेश के कई एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 50 से अधिक वाहनों में आग लगा दी और कई जगह तोड़फोड़ भी की.