Uttar Pradesh: वरिष्ठ SP नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोना संक्रमण से निधन, बरेली के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. बुधवार की रात उन्होंने बरेली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद हाजी रियाज अहमद को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Uttar Pradesh: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कहर आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं पर भी पड़ रहा है और कई नेता भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद (Haji Riaz Ahmed) का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. बुधवार की रात उन्होंने बरेली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद हाजी रियाज अहमद को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था और उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन वो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
समाजवादी पार्टी ने भी हाजी रियाज अहमद के निधन पर शोक जताया है. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति और परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. हाजी रियाज अहमद पीलीभीत शहर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 24 अप्रैल को उन्हें कोरोना संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
देखें ट्वीट-
हाजी रियाज अहमद के निधन की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. बता दें कि जिला पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए उनकी बेटी रुकइया और दामाद मोहम्मद आरिफ चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में हाजी रियाज अहमद क्षेत्र के गावों में दौरा कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें बुखार की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.