Uttar Pradesh: राहुल गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोले- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी?

उत्तर प्रदेश में चुनाव भले ही लंबा समय हो. लेकिन राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा, हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है.

राहुल गांधी और CM योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- FB)

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में चुनाव भले ही लंबा समय हो. लेकिन राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के कहा, हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है.

बता दें कि राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी लगातार यूपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने बदायूं जिले के उघैती इलाके के एक धर्मस्थल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर जमकर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है. जबकि योगी सरकार का दावा है कि सरकार बनने के बाद उत्‍तर प्रदेश महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित राज्‍य बन गया है. सीएम योगी का विकास मॉडल दूसरे राज्‍यों के लिए बना उदाहरण, देशभर में हो रही है चर्चा.

राहुल गांधी का ट्वीट:- 

UP में प्रियंका गांधी का कैलेंडर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य के घर गांव, हर शहर में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीब दस लाख कैलेंडर के वितरण की तैयारियों में जुटी हुई है. कैलेंडर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाएगा. इसे साल 2022 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रचार करने के लिए डिजाइन किया गया है. अगर सूत्रों की मानी जाए, तो कैलेंडर में इस ओर भी इशारा किया गया है कि आगे आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\