कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आजमगढ़ दौरा, सीएए विरोधी पीड़ितों से की मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अत्याचार के पीड़ितों से मुलाकात की.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अत्याचार के पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों से कहा, "आप सभी के साथ गलत हुआ है और हमें इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होना है. यह सरकार पूरी तरह से गरीब लोगों के खिलाफ है. प्रियंका गांधी ने महिलाओं को भरोसा दिया कि वह उनके साथ खड़ी रहेंगी और नागरिकता कानून के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करेंगी.
हिंसा के शिकार लोगों को एक खाली जगह पर लाया गया, जहां कांग्रेस महासचिव ने उनसे मुलाकात की.प्रियंका गांधी की आजमगढ़ यात्रा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को परेशानी में डाल दिया है. आजमगढ़ में रविवार को अखिलेश यादव को 'लापता' घोषित करने वाले पोस्टर लगाए गए थे. ऐसा उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं करने की वजह से किया गया था. यह भी पढ़े: सीएए विरोधी प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 फरवरी को आजमगढ़ के बिलरियांगज कस्बे के जौहर पार्क में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान 200 महिला प्रदर्शनकारियों को तड़के जबरन हटा दिया था.