UP Election 2022: छठे चरण में 55.79 फीसद मतदान, 10 जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में थी वोटिंग
मतदाता (photo Credit : Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के छठे चरण के तहत बृहस्पतिवार को 10 जिलों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया और शाम सात बजे बजे तक औसतन 55 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है. राज्य के गृह विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम सात बजे तक 55.79 प्रतिशत मतदान की खबर है. विभाग के मुताबिक ये आंकड़े अनन्तिम हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था. रॉबर्ट वाड्रा की 2024 के चुनाव से पॉलिटिक्स में होगी एंट्री? मुरादाबाद से सांसद बनने की जताई इच्छा, प्रियंका को लेकर कही बड़ी बात

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला. इसके साथ ही कुल 403 विधानसभा सीटों में से 349 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है. शेष 54 सीटों पर अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा.

वहीं,  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक कार्यक्रम की गत आठ जनवरी को घोषणा होने के बाद से रिकॉर्ड 328 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए जिनका उपयोग मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए होना था.

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि पांचों चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर से 1,039.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी की गई. इसमें 571.34 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल थे.

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में मतदान संपन्न हो चुका है, हालांकि उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अभी एक-एक चरण का मतदान होना शेष है.

सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने और धनबल, शराब और तोहफे बांटने के अनुचित माध्यमों पर अंकुश लगाने पर विशेष जोर देता आ रहा है.

उत्तर प्रदेश में कुल 128 पर्यवेक्षक (चुनावी खर्च) तैनात हैं ताकि गहन निगरानी की जा सके. उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होना है.