उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह की फेसबुक आईडी हैक, मामला दर्ज
जिले के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की फेसबुक आईडी हैक किये जाने और उससे परिचितों से पैसा मांगने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
प्रतापगढ़, 2 मई: जिले के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (Rajendra Pratap Singh) उर्फ़ मोती सिंह की फेसबुक (Facebook) आईडी हैक किये जाने और उससे परिचितों से पैसा मांगने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ (Surendra Nath) के अनुसार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की फेसबुक आईडी साइबर शातिरों ने हैक कर मदद के नाम पर दो लोगों से बहन की बीमारी के बहाने से पचास हजार रुपये की मांग की. उन्होंने बताया कि जब एक परिचित ने कैबिनेट मंत्री से फोन से संपर्क कर बीमारी की बात पूछी तो वह दंग रह गए.
मंत्री ने तत्काल आईडी ब्लॉक कर परिचितों को किसी के बहकावे में नहीं आने की बात कही.
मामले में मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी. तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.