Akhilesh Yadav on Agriculture Reform Bills: अखिलेश यादव बोले-ये बिल किसान विरोधी, सरकार ने बिल लाकर किया किसानों से धोखा
देश में कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों बिल को लेकर घमासान जारी है, किसान इस बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं. साथ ही पूरा विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोला है. अखिलेश ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है. साथ ही कहा कि यह बिल लाकर किसानों से सरकार ने धोखा दिया है.
नई दिल्ली, 18 सितंबर. देश में कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर घमासान जारी है, किसान इस बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं. साथ ही पूरा विपक्ष लगातार केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र पर हमला बोला है. अखिलेश ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है. साथ ही कहा कि यह बिल लाकर किसानों से सरकार ने धोखा दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि ये बिल किसान विरोधी हैं और किसानों के साथ बड़ी साजिश है. आज के दिन हमारी अर्थव्यवस्था को किसी ने बचाया था तो किसान और खेती ने. अब खेती पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नज़र है जिससे हमारा किसान मज़दूर बनकर रह जाएगा. ये बिल लाकर किसानों के साथ धोखा हुआ है. यह भी पढ़ें-Digvijay Singh Attack BJP Govt on Agriculture Reform Bills: दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बीजेपी की मानसिकता किसान विरोधी
अखिलेश यादव का ट्वीट-
वहीं इससे पहले बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं. उससे बीएसपी कतई भी सहमत नहीं है. पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा.