Vivah Panchami 2018: सीएम योगी आदित्यनाथ सिताराम विवाह में शामिल होने आज जाएंगे नेपाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम पटना आएंगे....योगी आदित्यनाथ पटना के एक अस्पताल में इलाजरत भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद जी को भी देखने जाएंगे.....

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

पटना: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार शाम पटना आएंगे. नेपाल (Nepal) से उत्तर प्रदेश जाने के क्रम में वे यहां राजभवन में बुधवार को रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरे के क्रम में वे राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tondon) के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी मुलाकात करेंगे. राज्य के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के जनकपुर में आयोजित सीताराम विवाह पंचमी समारोह में भाग लेने के बाद शाम करीब पांच बजे पटना आएंगे और सीधे राजभवन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: शिवराज सिंह चौहान की सरकार को नरेंद्र मोदी की नीतियां ले डूबी

योगी आदित्यनाथ पटना के एक अस्पताल में इलाजरत भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद (Swami Harinarayan Nand) जी को भी देखने जाएंगे. इसके बाद वे पटना जंक्शन के समीप स्थित प्रसिद्घ महावीर मंदिर जाएंगे जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ मुलाकात करेंगे. वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और गुरुवार की सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

Share Now

\