मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज संगम में लगाई आस्था की डुबकी, किया गंगा पूजन- देखें Video
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने भी संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने भी संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के साथ ही सीएम योगी ने घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की. सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किए थे. न्यूज एजेंसी ANI ने सीएम योगी के गंगा स्नान की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं.
गंगा पूजन और गंगा आरती के बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेले में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली. मुख्यमंत्री ने पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया. इसके साथ ही सीएम ने बलून उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को ही गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज पहुंचे थे.
यहां देखें विडियो-
सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले बुधवार जीआईसी ग्राउंड में गंगा यात्रा में शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान 'युगों युगों से नाता है, मां गंगा हमारी माता है' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता के साथ गंगा किनारे बसे लोगों के विकास के लिए गंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.