उत्तर प्रदेश: बीजेपी के प्रवक्ता मनोज मिश्रा का COVID-19 संक्रमण के चलते निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
कोरोना के कोहराम के बीच यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कहर जारी है और संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के कोहराम के बीच यूपी बीजेपी (UP BJP) के प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका इलाज कानपुर (Kanpur) के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक जाहिर किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है.
बताया जाता है कि कानपुर के डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्रा को कोरोना संक्रमण के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीते कई दिनों से जीवन और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद आखिरकार वो कोरोना से जंग हार गए. डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वहीं यूपी के मछलीशहर से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे रामचरित्र निषाद का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. संक्रमित होने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संक्रमण के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लेकिन अस्पताल में इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. गौरतलब है कि यूपी में बीते कुछ दिनों से बीजेपी के कई नेताओं की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौक हो गई है.