पणजी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के दो संभावित उम्मीदवारों में दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल

पणजी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी के दो संभावित उम्मीदवारों में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल है...

उत्पल पर्रिकर (Photo Credit- IANS)

पणजी:  पणजी (Panaji) विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी के दो संभावित उम्मीदवारों में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) का नाम शामिल है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर (Vinay Tendulkar) ने संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पणजी ब्लॉक समिति समेत विभिन्न पार्टी इकाइयों के साथ वार्ता की.

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने अपना नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा, ‘‘दो नामों को छांटा गया है-पहला नाम उत्पल पर्रिकर और दूसरा नाम सिद्धार्थ कुनकोलिनकर है.’’ उन्होंने बताया कि दोनों के नाम अंतिम निर्णय के लिए नयी दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गोवा के दुष्कर्म आरोपी पूर्व शिक्षा मंत्री अतानासियो कांग्रेस में हुए शामिल, पणजी से पर्रिकर के बेटे उत्पल के सामने लड़ सकते हैं उपचुनाव

तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पिछले महीने निधन के बाद पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था. इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होगा. उत्पल (38) ने अमेरिका से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.

उन्होंने पहले कहा था कि वह भाजपा की ओर से दी जाने वाली हर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.

कुनकोलिनकर ने पहली बार 2015 उपचुनाव के दौरान पणजी सीट पर जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव में भी यह सीट दोबारा जीती लेकिन उन्होंने मनोहर पर्रिकर के लिए विधानसभा में जगह बनाने के लिए इस सीट को खाली कर दिया था.

Share Now

\