मध्य प्रदेश: रीवा से महात्मा गांधी का अस्थिकलश हुआ चोरी
देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई, उसी दिन मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने राष्ट्रदोही लिखने के साथ-साथ वहां रखे उनके अस्थिकलश को चुरा लिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.
रीवा: देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती मनाई गई, उसी दिन मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने ‘राष्ट्रदोही’ लिखने के साथ-साथ वहां रखे उनके अस्थिकलश को चुरा लिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
अस्थिकलश वहाँ भारत भवन में 1948 से रखा था. रीवा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसकी जांच कर रही है.
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह (Gurmit Singh) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.
Tags
संबंधित खबरें
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, पश्चिम बंगाल में भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
Hyderabad: हैदराबाद में शर्मनाक घटना! महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में रखकर फोड़ा पटाखा, पुलिस ने मामले में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया
Kerala: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी समेत दो पर दर्ज हुई FIR, एम्बुलेंस के निजी इस्तेमाल का लगा आरोप
Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा उर्फ ‘बाल संत बाबा’ ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ट्रोल करने और धमकाने का लगाया आरोप (Watch Video)
\