UP New Cabinet: योगी सरकार 2.0 में कैसी होगी कैबिनेट की तस्वीर? इन चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी लगातार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ में मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नाम पर बीजेपी नेतृत्व में मंथन जारी है. 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिलेगा. UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से बढ़ा बुलडोजर का क्रेज, बनारस में युवा बनवा रहे टैटू. 

योगी 2.0 की टीम के के लिए चर्चा जारी है. सभी के मन में यही सवाल है कि यह टीम पुराने रंग-रूप में ही नजर आएगी या नए चेहरों को जगह पर दांव खेला जाएगा? रिपोर्ट्स में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार नई कैबिनेट में नए और पुराने दोनों नेताओं को शामिल किया जाएगा. नए नेताओं के साथ कई पुराने दिग्गजों के नाम भी इस इस लिस्ट में शामिल हैं.

हो सकते हैं 4 डिप्टी सीएम

रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी में चार डिप्टी सीएम बनाए जाने पर विचार हो रहा है. ये हैं- केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, ब्रजेश पाठक और स्वतंत्रदेव सिंह. चुनाव में हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में जातीय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य को फिर से डिप्टी सीएम बना सकती है. पार्टी को लगता है कि 2024 के विधानसभा चुनावों में इसका फायदा मिल सकता है.

डिप्टी सीएम पद के लिए बेबी रानी मौर्य के नाम की भी चर्चा है. इस बार के चुनाव में महिला वोटर्स से बीजेपी को खूब फायदा हुआ. 2024 की नींव रखने के लिए बीजेपी बेबी रानी मौर्य को डिप्टी सीएम पद दे सकती हैं. बेबी रानी मौर्य यूपी बीजेपी की बड़ी महिला चेहरा हैं.

स्वतंत्रदेव सिंह अभी प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं. योगी सरकार की जीत में उनका भी अहम योगदान रहा है. पार्टी उन्हें डिप्टी सीएम की बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी ब्राह्मण चेहरे ब्रजेश पाठक की बतौर डिप्टी सीएम नई सरकार का हिस्सा बनाने की योजना बना रही है. वर्तमान में पाठक बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं.

CM योगी की नई कैबिनेट में 2.0 में कन्नौज से विधायक असीम अरूण नोएडा से विधायक पंकज सिंह, बलिया से विधायक दयाशंकर सिंह को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह की वापसी भी तय मानी जा रही है.

273 सीट के साथ बीजेपी ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की. उसके गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटें मिली हैं. बीजेपी गठबंधन के खाते में 273 सीट गई. इसके साथ ही बीजेपी ने इतिहास रचते हुए बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में वापसी की है.