लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बीते शुक्रवार को लखनऊ में इंडिया इंरनेशनल साइंस फेस्टिवल डे पर आयोजित ग्लोबल इंडिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टेकहोल्डर्स सेशन में भारतीय पुराणों से जुड़ी हुई एक रोचक कहानी पर अपना बयान दिया. उन्होंने बताया कि महाभारत के लड़ाई के दौरान अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु ने कैसे जन्म से पहले ही अपने मां के कोख में रहते हुए युद्ध की कला सीख ली थी. और कुरुक्षेत्र में अर्जुन और अन्य पांडवों के गैर मौजूदगी में लड़ाई के दौरान कौरवों के दांत खट्टे कर दिए थे.
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा की बच्चा जन्म से पहले ही मां के कोख में रहते हुए अपने मां-बाप के गुणों को सीखता रहता है. शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि जब को महिला को उसकी प्रेग्नेंसी के दूसरे, तीसरे या आठवें महीने में कुछ बातें सिखाई जाती है तो, पुसके कोख में पल रहा बच्चा भी उसे सुनता और सीखता है.
भारत में इससे पहले भी कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक बार कहा था कि महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग अनुसार वेद में एक ऐसी थ्योरी है जो अल्बर्ट आइंस्टाइन के e=mc2 के सूत्र से भी बड़ी है. इस कड़ी में दूसरा नाम उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आता है. उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बयान दिया था कि रामायण में सीता का जन्म जिस तरीके से हुआ है वह आज की टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक का सबूत है.