UP Lok Sabha Election 2024: रुझानों में UP के नतीजों में बड़ा उलटफेर, सपा का कमाल का प्रदर्शन, BJP 33 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोचो की गिनती जारी है. यूपी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 37 सीटों पर आगे है.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर वोचो की गिनती जारी है. यूपी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 37 सीटों पर आगे है. वहीं सपा भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. यानी इंडिया गठबंधन 40 सीटों पर आगे है. वहीं देश की 543 सीट पर बीजेपी 233 सीट पर आगे है और कांग्रेस 96 सीट पर आगे है.
- वाराणसी से पीएम मोदी 17000 वोट से आगे चल रहे हैं
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
- सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं नगीना सीट से चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे हैं.
- मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल किया था. लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल हो गईं थीं.
2019 की बात करें तो इसमें सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन था और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. जहां गठबंधन ने सिर्फ 15 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अपना दल (एस) को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. चुनाव में मिली हार के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया था.