Uttar Pradesh Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का आरोप है कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने बिना परमिशन के प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) का गुरुवार को रोड शो (Roadshow) करवाया. जबकि पुलिस की तरफ से इजाजत डोर-डोर की ली गई थी. जो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. इसलिए केस दर्ज किया गया है. बताना चाहेंगे कि मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की ससुराल भी है. उनके पति राबर्ट वाड्रा मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह (City Magistrate MP Singh) के अनुसार शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी (Haji Rizwan Qureshi) ने कांग्रेस की की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के ईदगाह चौराहे से बारादरी तक जनसंपर्क के लिए आवेदन देकर अनुमति ली थी. लेकिन प्रियंका गांधी ने जन संपर्क न करके बिना अनुमति रोड शो किया. जो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: मुरादाबाद के प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- विकास के मुद्दे पर यूपी में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, 20 लाख लोगों को देंगे रोजगार
UP polls: Police say Congress' door-to-door campaign in Moradabad looked like roadshow; case registered
Read @ANI Story | https://t.co/OG2sMg5TD6#UPELECTION2022 #Congress pic.twitter.com/mcoss5JNOA
— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2022
कांग्रेस ने मुरादाबाद के शहर विधानसभा सीट से हाजी रिजवान कुरैशी को टिकट दिया है. प्रियंका गांधी कुरैशी के जीत के लिए ही गुरुवार को प्रचार करने पहुंची थी. प्रियंका के चुनाव प्रचार में लोगों की भीड़ तो खूब जमा हुई. लेकिन भीड़ के बदले कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरैशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज हुआ.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए चुनाव होने जा रहा है. दूसरे चरण में मुरादाबाद जिला भी शामिल है.