10 Mar, 18:05 (IST)

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के रुझान व कई के नतीजे आ चुके है. अब तक भाजपा 48 सीटों पर जीत चुकी है और 202 पर आगे चल रही है. जबकि समाजवादी पार्टी 111 पर आगे है और सात पर जीत चुकी है. उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल 7 सीटों पर आगे है. भाजपा का सहयोगी अपना दल-सोनेलाल 9 सीटों पर आगे है और दो सीटों पर विजयी हुई है. जबकि निषाद पार्टी 7, कांग्रेस और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) एक-एक सीट पर आगे है. हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. 

10 Mar, 18:05 (IST)

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के रुझान व कई के नतीजे आ चुके है. अब तक भाजपा 48 सीटों पर जीत चुकी है और 202 पर आगे चल रही है. जबकि समाजवादी पार्टी 111 पर आगे है और सात पर जीत चुकी है. उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल 7 सीटों पर आगे है. भाजपा का सहयोगी अपना दल-सोनेलाल 9 सीटों पर आगे है और दो सीटों पर विजयी हुई है. जबकि निषाद पार्टी 7, कांग्रेस और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) एक-एक सीट पर आगे है. हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. 

10 Mar, 16:41 (IST)

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी विधानसभा सीट पर अब तक की मतगणना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी महारानी प्रजापति भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह से करीब दस हजार वोटों से आगे चल रही हैं. महारानी प्रजापति सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. गायत्री इस समय बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार महारानी को अभी तक 66598 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के संजय सिंह को 56002 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के आशीष शुक्ला को 11816 वोट मिले हैं.

10 Mar, 16:06 (IST)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की 12 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गणना गुरुवार को जारी है और दोपहर साढ़े 3 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, 12 में से आठ सीटों पर बीजेपी एवं उसके सहयोगी दल के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार विधानसभा की जिन सीटों पर भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, उनमें इलाहाबाद उत्तरी, इलाहाबाद दक्षिणी, इलाहाबाद पश्चिमी, बारा, करछना, कोरांव, फूलपुर और फाफामऊ सीट शामिल हैं.वहीं हंडिया, सोरांव, प्रतापपुर और मेजा विधानसभा सीटों पर भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों के प्रत्याशी अपने निकट प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवारों से पिछड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि शहर की पश्चिम सीट से राज्य सरकारी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जबकि दक्षिणी सीट से राज्य सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं.

10 Mar, 13:31 (IST)

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा गठन के लिए मतगणना जारी है. मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. भाजपा ने शुरूआती रुझान में स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा, भाजपा को मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी उसके आधे पर है.• रुझानों में मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर शहर सीट से आगे
• अखिलेश यादव करहल सीट से आगे
• केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से पीछे चल रहे
• मैनपुरी से बीजेपी के जयवीर सिंह आगे
• स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पीछे
• घोसी से सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पीछे
• नकुड़ से समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी आगे
• नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे
• वाराणसी शहर दक्षिणी से सपा के प्रत्याशी किशन दीक्षित आगे
• जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर आगे
• जसवन्‍तनगर से शिवपाल सिंह यादव आगे
• लखनऊ की कैंट सीट से भाजपा के ब्रजेश पाठक आगे
• कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पीछे
• देवरिया की पथरदेवा सीट से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आगे
• सिद्धार्थनगर जिले की बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह आगे
• रामपुर से समाजवादी पार्टी से लड़ रहे आजम खां आगे
• स्‍वार से आजम खां के बेटे मौहम्मद अब्दुल्ला आज़म खां (सपा) आगे
• मत्स्य पालन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद देवरिया की रूद्रपुर विधानसभा सीट से आगे
• मथुरा से मंत्री श्रीकान्‍त शर्मा आगे
• बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा तथा मऊ सदर से सुहेलदेव भारती समाज पार्टी से प्रत्याशी अब्बास अंसारी पीछे
• मुख्तार के बड़े भाई का बेटा सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू गाजीपुर की सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आगे
• जेवर विधानसभा सीट पर भाजपा के धीरेन्द्र सिंह आगे
• कन्नौज से भाजपा से असीम अरुण आगे
• लखनऊ की सरोजनीनगर से भाजपा के राजेश्वर सिंह
• सहारनपुर के नकुड से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी आगे
• लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से बीजेपी के राजेश्वर सिंह आगे
• अयोध्या के बीकापुर रुदौली तथा मिल्कीपुर में भाजपा आगे
• गोसाईगंज में सपा के अभय सिंह आगे
• सहारनपुर के नकुड से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी आगे
• आगरा की फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल आगे
• एत्मादपुर से बीजेपी के डा धर्मपाल सिंह आगे

10 Mar, 12:26 (IST)

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज सिंह का गौतम बुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट से जीतना तय लग रहा है. सिंह ने 2017 में इसी सीट से राज्य विधानसभा चुनाव जीता था. नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी पंकज अवाना तथा दादरी से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी राजकुमार भाटी, बसपा प्रत्याशी मनवीर सिंह भाटी एवं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला मैदान में थे. 

10 Mar, 11:54 (IST)

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 398 पर आये शुरुआती रुझानों में भाजपा 247 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 111, उसका सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल 10, भाजपा का सहयोगी अपना दल-सोनेलाल 12 सीटों पर, निषाद पार्टी 4, कांग्रेस तीन और बहुजन समाज पार्टी पांच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो तथा जनता दल यूनाइटेड एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

10 Mar, 10:47 (IST)

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे नजर आ रही है. यूपी में रुझानों के अनुसार, भाजपा 250 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 120 पर आगे है. बहुजन समाज पार्टी केवल 5 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपना निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा और केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है.

10 Mar, 10:01 (IST)

10 Mar, 09:46 (IST)

यूपी चुनाव परिणाम के ताजा रुझान में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पाने में सफल दिख रही है.   203 सीटों की जरुरत है. प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सीट में से बीजेपी को 312, समाजवादी पार्टी को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19, अपना दल (एस) को नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार, निर्दलीय को तीन तथा निषाद पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल को एक-एक सीट मिली थी.

Load More

लखनऊ: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव  (Assembly Election Result 2022) संपन्न होने के बाद आज चुनाव नतीजे (UP Election Result 2022) जारी किए जा रहे हैं. यूपी  की 403 विधानसभा पर वोटों की गिनती (Vote Counting) शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट काउंट किए जा रहे हैं. हम लगातार चुनाव के नतीजे (Election Results Live) पल-पल अपडेट करते रहेंगे. इस एक खबर में आपको पूरे उत्तर प्रदेश के चुनावी रूझान के बारे में पता चलेगा.

403 विधान सभा सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए थे. इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ था. आखिरी चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को बहुमत दिखाया गया है. लेकिन जनता किसे किसे सत्ता की चाभी सौंपती है ये तो जारी हो रहे नतीजे ही बता सकते हैं.

इन हॉट सीट पर होगी सबकी नजर  

यूपी में करीब 50 से 60 हॉट सीटें हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केशव प्रसाद मौर्य, सपा से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, सुरेश खन्ना,  श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संगीत सोम, मोहम्मद आजम खान (Azam Khan), अब्दुल्ला आजम, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी, ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar), पल्लवी पटेल, कृष्णा पटेल, धनंजय सिंह, विजय मिश्रा, और मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.