बिप्लब देव के बाद अब यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का अटपटा बयान, कहा- 'सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं'
शर्मा के इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि इससे पहले दिनेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक पात्रों ‘संजय’ और ‘नारद’ को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण और गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है.
लखनऊ: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के अटपटे बयानों के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का एक बयान भी चर्चा का विषय बन गया है. मथुरा में एक कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि सीता जी का जन्म मिट्टी के बर्तन से हुआ था, इसका मतलब है कि रामायण काल में भी टेस्ट ट्यूब बेबी की अवधारणा जरूर रही होगी. उन्होंने कहा कि कहा कि सीता जी भी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं.
शर्मा के इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि इससे पहले दिनेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक पात्रों ‘संजय’ और ‘नारद’ को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण और गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सदियों पहले मेडिकल का ज्ञान था. उन्होंने दावा किया, "मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं". महाभारत के पात्र संजय का जिक्र करते हुए उऩ्होंने कहा कि संजय हस्तिनापुर में बैठे-बैठ कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत के युद्ध का विहंगम दृश्य धृतराष्ट्र को बताते थे. ये लाइव टेलीकास्ट नहीं तो क्या है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने भी दिए अटपटे बयान:
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने महाभारत के युग में इंटरनेट होने का दावा किया था. साथ ही वे मिस वर्ल्ड में इंडियन ब्यूटी को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने संजय और धृतराष्ट्र का उल्लेख करते हुए कहा था कि महाभारत काल में भी इंटरनेट था. इसी के चलते संजय धृतराष्ट्र को महाभारत के युद्ध की जानकारी दे पाए थे.