UP: CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मास्टर विजय सिंह, अखिलेश को भी देंगे चुनौती, 26 साल से दे रहे हैं धरना!

पूर्व शिक्षक विजय सिंह ने गोरखपुर शहरी सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है.

पूर्व शिक्षक विजय सिंह और सीएम योगी (Photo Credit : Twitter)

UP Assembly Elections 2022, गोरखपुर, 5 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मीयां अपने चरम पर है. चुनावी मैदान में इस बार विजय सिंह सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को चुनौती देने जा रहे हैं. पूर्व शिक्षक विजय सिंह (Former Teacher Vijay Singh) ने गोरखपुर शहरी सीट से योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. विजय सिंह करहल विधानसभा क्षेत्र (karhal Assembly Seat) में अखिलेश यादव के खिलाफ भी प्रचार करेंगे. UP Polls: असदुद्दीन ओवैसी पर हमले से गरमाई यूपी की राजनीती, अखिलेश यादव बोले- बीजेपी जवाब दे

 

विजय सिंह एक भ्रष्टाचार (Corruption) विरोधी कार्यकर्ता हैं, जो मुजफ्फरनगर में पिछले 26 साल से धरने पर बैठे हैं. विजय सिंह कई वर्षों से भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि भू माफियाओं ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है.

इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के मुाबिक विजय सिंह ने कहा "मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. 9 फरवरी को गोरखपुर शहरी सीट के लिए नामांकन दाखिल करूंगा. 11 फरवरी गोरखपुर शहरी सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, इस सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है. इसी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया है.

विजय सिंह के मुताबिक वह लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मानना है कि पिछले 26 वर्षों में यूपी में भ्रष्टाचार से लड़ने और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर गंभीरता नहीं दिखाई गई. विजय सिंह ने कहा कि वे सभी पांच राज्यों में 'सबसे सस्ता चुनाव' लड़ेंगे.

इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के मुताबिक विजय सिंह ने 25 पहले  की घटना को याद करते हुए कहा, "मैंने एक बच्चे को रोते हुए और अपनी मां से एक रोटी मांगते देखा था. वह उसे खाना नहीं दे सकती थी. क्योंकि हजारों बीघा ग्राम सभा की जमीन शक्तिशाली नेताओं ने कब्जा कर लिया था. मुझे यह सब देखकर दुख पहुंचा.

विजय सिंह के मुताबिक वह इस सिले सिले में सीएम योगी से मिलना चाहते थे, लेकिन अधिकरियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया. इसलिए अब वह सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. विजय सिंह ने कहा कि वे अखिलेश यादव के खिलाफ भी चुनाव प्रचार करेंगे क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

Share Now

\