UP Assembly Election 2022: योगी ही होंगे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कप्तान, पार्टी के वरिष्ठ सांसद ने किया दावा
CM योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS/File)

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में तेजी से जुट गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए जहां बीजेपी में मंथन जारी है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी बयानबाजी तेज हो गई है. मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा है कि वर्ष 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, विरोधियों को मात देने के लिए सामाजिक समीकरण को कर रही संतुलित

बीजेपी बीटा हेमा मालिनी ने एक सवाल के जवाब में रविवार को संवाददाताओं से कहा, ''उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. आदित्यनाथ ने पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश का सराहनीय विकास किया है.''

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने का दावा कर रही है. लेकिन इस बीच, सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ने के विषय पर पार्टी नेताओं के लगातार विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं.

हाल ही में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचे राज्य के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा था कि चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ही यूपी का मुख्यमंत्री तय करेगा. जबकि इससे पहले बीते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एटा में दावा किया था कि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी.

वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ सप्ताह पहले बरेली में कहा था कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का गठन 17 मार्च, 2017 को हुआ था और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 19 मार्च 2017 को पद की शपथ ली थी. इसलिए 17 मार्च 2022 तक 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी किये जाने की जरूरत है. (एजेंसी इनपुट के साथ)