संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस एक बार फिर पीएम मोदी के साथ कार्य करने को उत्सुक
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कार्य करने को लेकर उत्सुक हैं.
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कार्य करने को लेकर उत्सुक हैं. गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को कहा, "जैसा कि आप जानते हैं भारत संयुक्त राष्ट्र (United Nations) का बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य है."
उन्होंने कहा, "हम (मोदी) सरकार के साथ कार्य करने को लेकर उत्सुक है जिसने अब पदभार संभाल लिया है." हक ने कहा, "महासचिव ने प्रधानमंत्री के साथ काफी करीब से काम किया है जैसे कि आपने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर देखा होगा."
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र ने भारत की वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत घटाई, 7 प्रतिशत बरकरार
मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के क्लाइमेट एक्शन समिट में भाग ले सकते हैं. बीते साल गुटेरेस ने मोदी के जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में उनके नेतृत्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'चैंपियन ऑफ अर्थ अवार्ड' से सम्मानित किया था.