पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में बीजेपी की मुश्किलें बहुत बढ़ गई है. एक तरफ कांग्रेस सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के गठबंधन में फूट का खतरा मंडरा रहा है. उधर बीजेपी हाईकमान ने समय ना गंवाते हुए गोवा में अपने दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा है. रविवार रात को गोवा में पहुचने के बाद से ही गडकरी सूबे के नए मुख्यमंत्री की तलाश में जुट गए है. उन्होंने बीजेपी के सहयोगियों, निर्दलीय विधायकों के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के नेता सुदिन धवलीकर के साथ बैठक की. हालांकि अब तक बीजेपी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच चुकी है.
कांग्रेस ने मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. गोवा कांग्रेस ने रविवार को राज्यपाल को खत लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. करीब चार महीने पहले अपने दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पहले तक कांग्रेस राज्यपाल मृदुला सिन्हा से सरकार हटाने और कांग्रस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए कहती रहती थी.
Goa: Union Minister and senior BJP leader Nitin Gadkari arrives in Panaji for the BJP legislature meet following the demise of Goa CM Manohar Parrikar. pic.twitter.com/yUPKZ2FKIp
— ANI (@ANI) March 17, 2019
पर्रिकर के विकल्प के तौर पर सबसे पहला नाम (एमजीपी के सुदिन धवलीकर का लिया जाता है. पर्रिकर की गठबंधन वाली सरकार में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी भी शामिल है.
गौरतलब हो कि 38 विधायकों वाली गोवा विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के 14-14 विधायक हैं. बीजेपी को 3-3 विधायकों वाली गोवा फॉरवार्ड और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी, दो निर्दलीय विधायकों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक का समर्थन है. पिछले साल सितंबर में गठबंधन सरकार से एक निर्दलीय विधायक ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.
Goa Congress leaders Girish Chodankar and Chandrakant Kavlekar write letter to Goa Governor, Mridula Sinha staking claim to form Government in the state. pic.twitter.com/vqFU6gBTUi
— ANI (@ANI) March 17, 2019
गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा. कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की घोषणा की है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व रक्षामंत्री पर्रिकर की अंत्येष्टि में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.