बजट 2020: अभिजीत बनर्जी बोले- शिक्षा बजट में 3000 करोड़ की कटौती कर सकती है केंद्र सरकार
देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक बनी हुई है. इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. केंद्र सरकार के आने वाले आम बजट 2020 से देश को बहुत उम्मीदें है. जिससे अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ सके. इसी बीच नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने बजट से पहले एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक बनी हुई है. इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. केंद्र सरकार (Modi Government) के आने वाले आम बजट 2020 से देश को बहुत उम्मीदें है. जिससे अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ सके. इसी बीच नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) ने बजट से पहले एक बड़ा बयान दिया है. बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा बजट में 3000 करोड़ की कटौती करना समुद्र में एक बूंद की तरह है. इसके साथ ही सरकार शिक्षा के लिए बहुत कम पैसा अलॉट करती है.
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा हर राज्य का विषय है. यही कारण है कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को ज्यादा पैसा राज्य सरकारों की तरफ से दिया जाता है. वैसे भी 3000 करोड़ रुपये की कटौती समुद्र में एक बूंद के जैसी है. यह भी पढ़े-नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात के बाद की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- देश को लेकर उनकी सोच बिल्कुल अलग
ANI का ट्वीट-
वही अभिजीत बनर्जी ने अमीरों पर अधिक टैक्स लगाने की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि भारत में वेल्थ टैक्स लगाना बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों के पास काफी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है. इसलिए उनपर वेल्थ टैक्स लगाना सही है.
ज्ञात हो कि 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 को बजट पेश किया था. वही लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करने बाद मोदी सरकार का यह दूसरा बजट है.