Bihar: नीतीश कुमार ने JDU नेता उमेश कुशवाहा को दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान
नीतीश कुमार ने जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा को दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान
पटना: जनता दल (युनाइटेड) ने पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) को बिहार इकाई का नया अध्यक्ष बनाया है. पटना में चल रही पार्टी राज्य परिषद की बैठक के दूसरे दिन रविवार को इसकी घोषणा की गई. जदयू बिहार प्रदेश के अध्यक्ष वशिष्ठ नारयण सिंह ने स्वास्थ कारणों से रविवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. जदयू के सांसद ललन सिंह ने बताया कि बैठक के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए उमेश कुशवाहा का नाम नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन किया और फिर सर्वसम्मति से बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि सिंह पार्टी का मार्गदर्शन करते रहेंगे. इधर, प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास कर जो भी जिम्मेदारी दी है, वे उस पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के सभी वर्गो खासकर युवाओं को जोड़कर आगे बढ़ेगी. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Attacks RJD: जेडीयू के 17 विधायकों के राजद के संपर्क में होने के दावे पर नीतीश कुमार बोले-सब बेबुनियाद है, उसमें कोई दम नहीं है
कुशवाहा वैशाली जिले के महनार विधानसभा के पूर्व विधायक हैं और वैशाली के ही कैरी बुजुर्ग गांव के निवासी हैं। कुशवाहा 2015 से 2020 तक विधायक रहे हैं, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.