GHMC Election Results 2020: टीआरएस नेता तलसानी श्रीनिवास यादव बोले- हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर फिर से TRS का होगा कब्ज़ा
तेलंगाना सरकार में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव (Photo Credits ANI)

GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) में एक दिसंबर को मतदान होने के बाद वोटों की आज सुबह से जारी हैं. रुझान के अनुसार हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में टीआरएस सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर हैं. हैदराबाद ओवैसी के गढ़ में इस बार बीजेपी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. रुझान के अनुसार हैदराबाद में टीआरएस  को मिल रही जीत को लेकर पार्टी के नेता उत्साहित है और दावा कर रहे हैं कि हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पर एक फिर से टीआरएस का कब्जा होगा.

तेलंगाना मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव (Talasani Srinivas Yadav) ने मीडिया के बातचीत में केंद्र सरकार सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद के विकास के लिए केंद्र ने क्या किया है, इस बारे में चुनाव प्रचार के दौरान उनके नेता हैदराबाद आने पर कुछ भी नहीं कहा. वहीं मंत्री यादव ने पार्टी के जीत को लेकर कहा कि इस बार ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) में 100% से सरकार बनाएगी. यह भी पढ़े: GHMC Election Results 2020: हैदराबाद में BJP की बढ़त से गदगद नेता बोले- जनता चाहती है बदलाव

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के 150 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान हुआ है. जिन वोटों की गिनती सुबह से जारी हैं. रुझान के अनुसार टीआरएस 57 पर लीड कर रही है. वहीं  एआईएमआईएम  22 तो  बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त पर है.  वहीं 2016 के हैदराबाद निकाय चुनाव में टीआरएस को 99, एआईएमआईएम को 44, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. एक सीट पर तेलुगु देशम पार्टी को जीत हासिल हुई थी.