तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार एम.चंद्रमुखी पुलिस थाने पहुंची, मंगलवार से थीं लापता
उम्मीदवार एम.चंद्रमुखी (Photo Credit-Facebook)

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव(Telangana Assembly Election) में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर(Transgender) उम्मीदवार एम.चंद्रमुखी(M. Chandramukhi) बुधवार देर रात पुलिस थाने पहुंची. वह मंगलवार से लापता थीं. तेलंगाना के गोशामहल(Goshamahal) से बहुजन लेफ्ट फ्रंट(Bahujan Left Front) की उम्मीदवार चंद्रमुखी मंगलवार तड़के से लापता थीं लेकिन वह बुधवार देर रात अपने वकील और ट्रांसजेंडर समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ बंजारा हिल्स(Banjara Hills) पुलिस स्टेशन पहुंची. चंद्रमुखी ने अपने ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि वह गुरुवार को अदालत में सारी जानकारी देगी. हैदराबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को पुलिस को चंद्रमुखी को गुरुवार को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे.

अदालत ने चंद्रमुखी की मां की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आदेश पारित किया था. इससे पहले चंद्रमुखी की मां की शिकायत पर बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार चंद्रमुखी मंगलवार तड़के जवाहरनगर(Jawaharnagar) में अपने घर से लापता हो गई थीं. उनके समर्थकों के मुताबिक, दो लोग चंद्रमुखी से मिलने उसके घर आए थे.

यह भी पढ़ें:  तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने टीआरएस पर बोला हमला, बताया बीजेपी की B टीम

इसके बाद चंद्रमुखी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ(Mobile Phone switch Off) हो गया. समर्थकों का कहना है कि उन दोनों लोगों ने चंद्रमुखी को अगवा(Kidnap)  कर लिया था. सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने कहा कि चंद्रमुखी बुधवार को खुद घर से निकली थी और उसे रास्ते में अकेले जाते देखा गया. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि चंद्रमुखी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढक रखा था. पुलिस ने चंद्रमुखी की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की थी. कुछ टीमों को अनंतपुर(Anantpur) में और कुछ को अन्य जिलों में तैनात किया.