Mukhtar Ansari Death Case: 'हमारे लिए आज होली है', मुख्तार अंसारी की मौत पर बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी- VIDEO
यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का बयान सामने आया है.
Mukhtar Ansari Death Case: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं न्याय के लिए उनसे प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया है. यह भगवान बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद है. मैंने अपने पति की हत्या के बाद कभी होली नहीं मनाई. अब हमारे लिए तो आज ही होली है.
दरअसल, 2005 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो गई थी, इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी का नाम भी सामने आया था. इसके लिए अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.
मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी?
कैसे हुई थी BJP विधायक कृष्णानंद राय की हत्या?
बता दें, नवंबर 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने बीजेपी विधायक और उनके 6 अन्य साथियों पर एके-47 से हमला किया था. 2006 में इस हमले के मुख्य गवाह शशिकांत राय की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसने मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर इस हत्याकांड का आरोप लगाया था.