कोलंबो : मालदीव दौरे के बाद संबंधों को प्रगाढ़ करने पर पीएम मोदी ने श्रीलंका को कहा 'मित्र'
मालदीव दौरे के बाद संबंधों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) पहुंचे मोदी ने द्विपीय देश को 'मित्र' कहा.
कोलंबो : मालदीव दौरे के बाद संबंधों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) पहुंचे मोदी ने द्विपीय देश को 'मित्र' कहा. हवाईअड्डे पर मोदी का औपचारिक स्वागत उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने किया. मोदी ने ट्वीट किया, "फिर से श्रीलंका आकर खुश हूं. चार साल में इस खूबसूरत द्वीप की यह मेरी तीसरी यात्रा है. श्रीलंका के लोगों द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी को महसूस करता हूं. भारत जरूरत की घड़ी में अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलता. औपचारिक स्वागत से अभिभूत हूं."
फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद, मोदी ने अपने पहले विदेशी दौरे में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के निमंत्रण पर शनिवार को मालदीव का दौरा किया. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने उन्हें श्रीलंका आमंत्रित किया. मोदी सिरीसेना के साथ वार्ता करने वाले हैं. बाद में, पूर्व राष्ट्रपति व विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे और तमिल नेशनल अलायंस (Tamil National Alliance) का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय नेता से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के जोश व जज्बे को नहीं हरा सकता आतंकवाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अप्रैल में ईस्टर के दिन विनाशकारी आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले मोदी पहले विदेशी नेता हैं. हमले में 250 से अधिक लोग मारे गए थे. नई दिल्ली लौटने से पहले मोदी तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.